
जालंधर 30 अक्टूबर (कबीर सौंधी): जालंधर पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी सुरजीत कुमार जीता का अचानक रात को सांस की तकलीफ शुरू होने को लेकर परिवारिक सदस्यों द्वारा उन्हें अस्पताल ले जाया गया यहाँ कुछ देर बाद डाक्टर द्वारा उन्हें मृत घोषित किया।
जिससे यहाँ परिवार वालो को गहरा सदमा पहुंचा वही खेल जगत मे शोक की लहर इनका अंतिम संस्कार आज हरनाम दास पुरा श्मशान घाट में दोपहर 1:00 बजे होगा । लोगों ने अपने प्यारे खिलाड़ी को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि अर्पित की और परमपिता परमात्मा से प्रार्थना की वह दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे।