जालंधर 29 अक्टूबर (कबीर सौंधी): भारतीय स्टेट बैंक की वेल्थ मैनेजमेंट की जालंधर शाखा ने आज भारतीय स्टेट बैंक की सिविल लाइन्स स्थित मुख्य शाखा में एच एन आई ग्राहकों के साथ एक ग्राहक मिलन समारोह का आयोजन किया। इस आयोजन में एस बी आई वेल्थ के बारे में ग्राहकों को अवगत कराया गया और एस बी आई वेल्थ द्वारा दी जाने वाली विशेष सुविधाओं की विस्तार से जानकारी दी गयी।
एच एन आई ग्राहको को सम्बोधित करते हुए एस बी आई वेल्थ के जोनल प्रमुख श्री शरद कुमार मित्तल और सर्विस प्रबंधक श्री संजय पांडेय ने बताया कि एस बी आई वेल्थ अपने ग्राहको को बिना किसी सर्विस चार्ज के घर बैठे नकद के लेन देन के अतिरिक्त बैंकिंग सुविधाये प्रदान करता है और वेल्थ बैंक खाते में विशेष डेबिट कार्ड देता है जिसमें व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा, लाइफस्टाइल रिवार्ड्स, किसी भी बैंक के एटीएम मशीन से असीमित नकद निकासी और बिना किसी वार्षिक शुल्क के दिया जाता है। इसके अलावा लाकर के वार्षिक किराये पे भी 25 प्रतिशत की छूट मिलती है। बैंक के काम के लिए एक रिलेशनशिप मैनेजर दिया जाता है जिसको ग्राहक अपनी बैंकिग की जरूरतों को बता कर घर बैठे सुविधाएं ले सकता है। इसके अलावा एस बी आई वेल्थ ग्राहकों को म्यूच्यूअल फण्ड इंवेस्टमेंट की सलाह और वेल्थ क्रिएशन में सहायता करता है।
इस आयोजन पर मुख्य शाखा के सहायक महाप्रबंधक श्री रशपाल सिंह ने बताया कि किस प्रकार भारतीय स्टेट बैंक अपने मूल्यवान ग्राहकों को अच्छी सुविधा एस बी आई वेल्थ के द्वारा प्रदान कर रहा है और ग्राहकों को इस से जुड़कर बैंक की योजनाओ का लाभ लेना चाहिए।
इस अवसर पर मुख्य शाखा सिविल लाइन्स के एच एन आई ग्राहको के अलावा बैंक के कर्मचारी भी उपस्थित रहे और शाखा प्रबंधक सहायक महाप्रबंधक श्री रशपाल सिंह , मुख्य प्रबंधिका श्रीमती किरण , एस बी आई वेल्थ के सर्कल प्रमुख श्री राजकुमार मनचंदा , जोनल प्रमुख श्री शरद कुमार मित्तल, सर्विस प्रबन्धक श्री संजय पाण्डेय, रिलेशनशिप प्रबंधक श्री राकेश कुमार, श्री गगनदीप सिंह, जतिंदरपाल कौर और श्री जसवीर सिंह उपस्थित रहे।