समाज के कई मुद्दों पर हुई चर्चा और जल्दी एकजुट होकर वाल्मीकि/मज़हबी समाज सड़को पर आकर करेगा पंजाब सरकार का विरोध : समाज सेवक विशाल द्रविड़
जालंधर 23 अक्टूबर (कबीर सौंधी) : पावन वाल्मीकि प्रकट दिवस के उपलक्ष्य में सृष्टिकर्ता वाल्मीकि अनंत (मंदिर) लैदर कॉम्प्लेक्स में सत्संग करवाया गया जिसमे समाज के कई मुद्दों पर चर्चा हुई। जिसमे समाज के अधिकारों को लेकर समाज सेवक विशाल द्रविड़ ने कहा जल्दी एकजुट होकर वाल्मीकि/मज़हबी समाज सड़को पर आकर करेगा पंजाब सरकार का विरोध।
शिक्षा विभाग द्वारा 19-10-2021 को जारी नोटिफिकेशन में वाल्मीकि/मज़हबी कोटा गायब कर दिया गया। शिक्षा विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 1091 असिस्टेंट प्रोफेसर और 67 लाइब्रेरियन रखे जाने हैं। पंजाब सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन में वाल्मीकि/मज़हबी कौम के 12.5 % कोटे को इस नोटिफिकेशन से हटा दिया गया। इनमे से 137 सहायक प्रोफेसर हमारे लगने हैं और 8 पोस्ट लाइब्रेरियन की बनती है।
2006 में बने रिज़र्वेशन एक्ट के कभी ऐसा नहीं हुआ कि किसी नौकरी में से वाल्मीकि/मज़हबी समाज के लिए रखे गए 12.5 % कोटे को न रखा हो। शिक्षा मंत्री परगट सिंह , वाल्मीकि बहुल सीट जालंधर कैंट से आते है उन्होंने भी वाल्मीकि/मज़हबी कौम की परवाह नहीं की।. जल्दी ही वाल्मीकि/मज़हबी समाज एकजुट होकर सड़को पर आकर करेगा पंजाब सरकार का विरोध – जिसमे हरी मित्र, जसवीर पारस, पवन पुरुषार्थी, ज्योति अक्षरा, शिवानी गिल,साजन एकलव्य, विशाल बारी, बाऊ नाहर, कमल दीप, रवि दानव, रमेश मट्टू राहुल निःशुभ आदि मौजूद थे।