चंडीगढ़, 14 अक्तूबर (ब्यूरो) : पंजाब में बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम देखने को मिला है। बता दे कि वीरवार को अचानक दोपहर के बाद मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से मिलने उनके सिसवां फार्म पर पहुंचे । वहीँ मिली जानकारी अनुसार दोनों नेताओं के बीच करीब आधे घंटे तक विचार-विमर्श हुआ । वहीँ इस मोके पर सीएम चन्नी के साथ नवविवाहित पुत्र और पुत्रवधू व उनके परिवार के सदस्य भी थे। वहीँ पुत्र और पुत्रवधू को आशीर्वाद दिलाने के अवसर पर हुई सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और कैप्टन अमरिंदर सिंह की इस मुलाकात को राजनीतिक हलकों में बेहद ख़ास माना जा रहा है।
आपको बता दे कि यह बैठक उस समय हो रही है जबकि कुछ ही देर बाद दिल्ली में नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे पर महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है। वहीँ पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत और कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल के साथ होने वाली इस एहम बैठक में ही तय होगा कि नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस के प्रधान बने रहेंगे या नहीं।
आपको बता दे कि पंजाब में पहले अंतरराष्ट्रीय सीमा से 15 किमी के दायरे में बीएसएफ को कार्रवाई की अनुमति थी लेकिन अब यह दायरा 50 किमी कर दिया गया है। कहा जा रहा है कि चन्नी की कैप्टन से इस मुद्दे पर बातचीत हो सकती है।