जालंधर 7 अक्टूबर (अमनदीप सिंह) : नई केबिनेट के बाद अब मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने 16 मंत्रियों को 23 जिलों का चार्ज सौंपा है। यह मंत्री चुनावों से पहले इन जिलों में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए विधायकों के साथ संपर्क में रहेंगे और चुनावी मुद्दों सहित जनता की मुश्किलों का निपटारा करने के लिए काम करेंगे। चन्नी की इस टीम में कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार गिराने वाले मंत्रियों को 2-2 जिलें सौंपे गए हैं। इस सूचि में राणा गुरजीत सिंह का नाम भी शामिल हैं उन्हे बरनाला तथा मोगा की कमान सौंपी गई है मगर इस टीम में रजिया सुल्ताना ने शामिल होने से इंकार कर दिया है। वह सिद्धू के हक में पहले ही अपने पद से इस्तीफा दे चुकी हैं हालांकि उनका इस्तीफा हाईकमान की ओर से मंजूर नहीं हुआ। जालन्धर जिले की जिम्मेदारी डिप्टी सीएम ओम प्रकाश सोनी को सौंपी गई है।
किन मंत्रियों को कौन से जिले कि कमान
▪️ सुखजिंदर रंधावा – फिरोजपुर और श्री मुक्तसर साहिब
▪️ ओमप्रकाश सोनी – जालंधर
▪️ ब्रह्म महिंदरा – मोहाली
▪️ मनप्रीत बादल – लुधियाना और रोपड़
▪️ तृप्त राजिंदर बाजवा – अमृतसर और तरनतारन
▪️ अरूणा चौधरी – होशियारपुर और पठानकोट
▪️ सुखबिंदर सिंह सरकारिया – गुरदासपुर और फाजिल्का
▪️ राणा गुरजीत सिंह – बरनाला और मोगा
▪️ विजयेंद्र सिंगला – फतेहगढ़ साहिब
▪️ भारत भूषण आशु – संगरूर और फरीदकोट
▪️ रणदीप सिंह नाभा – कपूरथला
▪️ राजकुमार वेरका – पटियाला
▪️ संगत सिंह गिलजियां – शहीद भगत सिंह नगर
▪️ परगट सिंह – मलेरकोटला
▪️ अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग – मानसा
▪️ गुरकीरत सिंह कोटली – बठिंडा