लखीमपुर खीरी, 04 अक्तूबर (ब्यूरो) : पंजाब के डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा को यूपी पुलिस ने बार्डर पर ही रोक दिया। उन्होंने उत्तर प्रदेश में इंट्री नहीं करने दिया गया। जिससे नाराज डिप्टी सीएम ने हाईवे पर ही धरना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि किसानों के परिवारों से हर हाल में मिलकर ही पंजाब वापस जाएंगे।
लखीमपुर खीरी में किसानों और भाजपा नेताओं के बीच हुई हिंसक झड़प में 8 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। इसमें 4 किसान और 3 भाजपा कार्यकर्ता व एक पत्रकार बताया जा रहा है। तनाव को देखते हुए यूपी सरकार ने लखमीपुर खीरी में इंटरनेट सेवाओं के साथ स्कूल कालेज सब बंद कर दिए हैं।
यूपी सरकार ने लखीमपुर समेत आस-पास के जिलों में धारा 144 लागू कर दिया है। लखीमपुर में इंट्री बंद कर दी गई है। इसके साथ पुलिस ने प्रियंका गांधी वाड्रा, अखिलेश यादव समेत कई नेताओं को होम अरेस्ट किया हुआ है। जबकि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी बिना अनुमति के ही लखीमपुर खीरी में अपना हैलीकाप्टर उतार दिया।