नई दिल्ली, 02 अक्तूबर (ब्यूरो) : किसान आंदोलन को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर विपक्ष पर करारा प्रहार किया। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि विपक्ष किसानों के साथ धोखाधड़ी कर रहा है। अब तक सत्ता के लिए सरकार चलाई जाती थी और अब जनता के लिए सरकार चलती है। इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग आज किसान हितैषी सुधारों का विरोध कर रहे हैं उन पर नजर डालें तो आपको बौद्धिक बेइमानी और राजनीतिक धोखेबाजी का असली मतलब नजर आएगा।
पीएम मोदी ने कहा कि ये वही लोग हैं जो पहले मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर मांग करते थे जो आज सरकार ने किया है। इसके आगे पीएम मोदी ने कहा कि कुछ अन्य राजनीतिक दल इन 3 कृषि कानूनों के जैसे सुधार को ही लागू कर रहे हैं लेकिन अब उन्होंने पूरी तरह से यू-टर्न ले लिया है। वो पूरी तरह से उपेक्षा कर रहे हैं कि किसानों को क्या लाभ होगा? वो सिर्फ ये ढूंढ रहे हैं कि उन्हें राजनीतिक रूप से कैसे फायदा हो सकता है।
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश में बनीं सभी सरकारें मूल रूप से कांग्रेस के गोत्र के ही एक शख्स के नेतृत्व में बनीं है और इसीलिए उनमें से हर एक की राजनीतिक विचार प्रक्रिया और आर्थिक विचार प्रक्रिया में कोई अंतर नहीं था। अटल जी को लोगों ने मौका दिया लेकिन उनके पास पूर्ण बहुमत नहीं था। वो गठबंधन की सरकार थी। पीएम मोदी ने आगे कहा कि मैं अपने आपको खुशकिस्मत समझता हूं कि लोगों ने हमारा साथ दिया और देश में पहली पूर्ण बहुमत की गैर कांग्रेसी सरकार को बनाया। इसका मतलब है कि लोगों ने पूर्ण परिवर्तन के लिए वोट किया था।