ताज़ा खबरदिल्लीराजनीति

दिल्ली विधानसभा चुनाव : AAP कार्यालय में छाई मायूसी

दिल्ली, 08 फरवरी (ब्यूरो) : दिल्ली में आज विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं। अभी तक 68 सीटों के रूझान सामने आए हैं, जिसमें बीजेपी 41 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, आम आदमी पार्टी 26 विधानसभा सीटों पर आगे चल रही है।

शुरूआती रूझानों में बीजेपी को भारी बहुमत मिलता हुआ दिख रहा है। इस बीच आम आदमी पार्टी के दफ्तर में मायूसी छा गई है। बताया जा रहा है कि जीत के लड्डू बनाने वाले हलवाई को AAP दफ्तर से वापस भेज दिया गया है। इसके साथ ही बैंड-बाजा बजाने वाले भी बिना पैसे लिए चले गए हैं।

AAP के बड़े दिग्गज पीछे चल रहे

 

अरविंद केजरीवाल- नई दिल्ली से पीछे

मनीष सिसोदिया- जंगपुरा से पीछे

आतिशी- कालिका जी से पीछे

सौरभ भारद्वाज- ग्रेटर कैलाश से पीछे

अवध ओझा- पड़पटगंज से पीछे

बता दें कि 2015 और 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को ऐतिहासिक जीत मिली थी। 2015 के चुनाव में जहां AAP ने 70 में 67 सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं 2020 के दिल्ली चुनाव में AAP को 70 में से 62 सीटों पर जीत मिली थी।

इस दौरान दोनों ही बार पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। इसके अलावा 2013 के चुनाव में AAP, कांग्रेस के साथ मिलकर 49 दिनों की सरकार चला चुकी है। उस वक्त भी केजरीवाल दिल्ली के सीएम बने थे। केजरीवाल कुल मिलाकर 3 बार दिल्ली के मुख्यमंत्री रह चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button