अंतरराष्ट्रीयताज़ा खबर

27 वर्षीय भारतीय मूल निवासी की विदेश में हुई मौत

न्यूयॉर्क, 25 फरवरी (ब्यूरो) : अमेरिका के न्यूयॉर्क में रिहायशी इमारत में आग लगने से एक भारतीय पत्रकार की मौत हो गई। भारतीय दूतावास ने रविवार को इसकी जानकारी दी। भारतीय दूतावास ने कहा- 23 फरवरी को हार्लेम इलाके में एक अपार्टमेंट में आग लग गई थी।

इस आगजनी की घटना में 27 साल के फाजिल खान की मौत हो गई। हमें दुख है। हम उसके परिवार के संपर्क में हैं। उनका शव भारत पहुंचाने के लिए हर संभव मदद करने की कोशिश करेंगे।

बैटरी की वजह से इमारत में आग लगी

न्यूयॉर्क फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक, ई-बाइक में लगने वाली लिथियम-आयन बैटरी की वजह से इमारत में आग लगी थी। 17 अन्य लोग हादसे में घायल हुए थे।

दिल्ली के रहने वाले फाजिल ने 2020 में कोलंबिया यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया था। इसके बाद से वो ‘द हेचिंगर रिपोर्ट’ में जर्नलिस्ट के तौर पर काम कर रहा था। ‘द हेचिंगर रिपोर्ट’ एक नॉन प्रॉफिट न्यूजरूम है। ये शिक्षा के क्षेत्र में असमानता और इनोवेशन पर रिपोर्टिंग करता है।

बिजनेस स्टैंडर्ड में कॉपी एडिटर

फाजिल के लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक उन्होंने 2018 में बिजनेस स्टैंडर्ड में एक कॉपी एडिटर के तौर पर करियर शुरू किया था। न्यूयॉर्क जाने से पहले वो दिल्ली में CNN-न्यूज18 में रिपोर्टर थे।

एक दमकलकर्मी ने कहा – आग तेजी से फैल गई थी इसलिए लोग भाग नहीं पाए। कुछ लोगों को 5वीं मंजिल से कूदते देखा गया। वो जान बचाने के लिए अपने घरों की खिड़कियों से बाहर आने की कोशिश कर रहे थे। हमने उन्हें रेस्क्यू किया। हम छत पर गए और रस्सी की मदद से नीचे वाले फ्लोर तक पहुंचे और लोगों को बचाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button