जालंधर (अमनदीप सिंह) : प्रदेश भाजपा प्रवक्ता मोहिन्दर भगत ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का प्रशांत किशोर को प्रमुख सलाहकार बनाए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कैप्टन सरकार ने एक बार फिर पंजाबियों को मूर्ख बनाने के लिए प्रशांत किशोर की नियुक्ति की है, जो पंजाब की जनता के लिए झूठे वादे तैयार करेंगे ताजो पंजाब की जनता एक बार फिर 2022 के चुनाव में लुभावने वादों के जाल में फंस जाए लेकिन इस बार पंजाब की जनता कैप्टन अमरिंदर सिंह और प्रशांत किशोर के जाल में फंसने वाली नहीं है । इस बार जनता को चाहिए कि कांग्रेस सरकार के झूठे वादों का हिसाब मांगे। पंजाब की जनता जागरूक है उन्हें पता है कि कैप्टन की कांग्रेस सरकार ने जो पिछले चुनाव में वादे किए थे जैसे घर घर नौकरी, नौजवानों को स्मार्टफोन देना, बुढ़ापा पेंशन 2500 रुपये करना, शगुन स्कीम 51000 रुपये करना,आटा दाल स्कीम चायपत्ती, घी, चीनी देना, 4 हफ्तों में नशा बंद करना, बेरोजगारी भत्ता देना, जैसे अनेकों वादे कांग्रेस सरकार पूरे नहीं कर पाई है, इसलिए अब पंजाब की जनता कांग्रेसियों के झूठे वादों में आने वाली नहीं है । कांग्रेस सरकार ने पंजाब की जनता के साथ विश्वासघात किया है। पंजाब की जनता 2022 के चुनावों का इंतजार कर रही है जिसमें जनता ने कांग्रेस का बोरी बिस्तरा गोलकर कैप्टन अमरिंदर सिंह और प्रशांत किशोर को जवाब देने का मन बना लिया है।