बेंगलुरु, 05 फरवरी (ब्यूरो) : कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के येलहंका में 20 फरवरी तक मांस, चिकन और मछली बेचने वाली दुकानों को बंद रखने का फैसला किया गया है. एयर फोर्स स्टेशन, येलहंका के स्टेशन एयरोस्पेस सुरक्षा और निरीक्षण अधिकारी ने बृहत बेंगलुरु महानगर पालिके (बीबीएमपी) के ज्वाइंट सेक्रेटरी को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि 10 किलोमीटर के दायरे में मौजूद मीट की दुकानों को बंद रखा जाए. हालांकि बेंगलुरु महानगर पालिका पहले ही सार्वजनिक नोटिस जारी कर कह चुका है कि येलहंका एयर फोर्स स्टेशन के 10 किलोमीटर के दायरे में 20 फरवरी तक मांसाहारी व्यंजन परोसने और बेचने पर प्रतिबंध रहेगा.
एयरो इंडिया शो 13 से 17 फरवरी तक चलेगा. बीबीएमपी ने कहा था कि वायु सेना स्टेशन, येलहंका में 30 जनवरी से 20 फरवरी तक यह आम जनता, मांस स्टॉलों, मांसाहारी होटलों और रेस्तरां के मालिकों के नोटिस है कि सभी मांस, चिकन, मछली की दुकानों को बंद कर दिया जाए और 10 किलोमीटर के दायरे में मांसाहारी व्यंजन परोसने व बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया जाए. इसका कोई भी उल्लंघन बीबीएमपी अधिनियम-2020 और भारतीय विमान नियम 1937 के नियम 91 के तहत सजा का पात्र होगा.
इस फैसले का कारण बताते हुए बीबीएमपी के अधिकारियों ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर मांसाहारी भोजन के कारण पक्षी जमा हो जाते हैं, जो कि मांस के टुकड़े को लेकर हवा में चक्कर लगाते रहते हैं. इसलिए एयर इंडिया शो के दौरान कई विमान हवा में अपना कौशल दिखाएंगे तो ऐसे में पक्षी उनसे टकरा सकते हैं, जिससे दुर्घटना होने की आशंका बढ़ जाएगी।
कई सालों से एयर शो के दौरान मीट की दुकानें बंद होती रही हैं. एयरो इंडिया वेबसाइट के मुताबिक कुल 731 प्रदर्शनक होंगे. इनमें 80 अलग-अलग देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. साल 1996 से एयरो शो का आयोजन हो रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि पीएम मोदी द्वारा इस बार के एयर शो का उद्घाटन करवाया जाएगा।