ताज़ा खबरपंजाबराजनीति

2 चरणों में ही हिल गई BJP, पंजाब में नहीं खुलेगा AAP का खाता : पूर्व सीएम चन्नी

जालंधर, 27 अप्रैल (कबीर सौंधी) : लोकसभा चुनाव को लेकर देशभर सरगर्मी तेज हो गई है। सभी राजनीतिक दल जोरशोर से चुनाव प्रचार में लगे हुए। पंजाब में भी चुनाव को लेकर तैयारियां की जा रही है। इस बीच पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता चरणजीत चन्नी का बड़ा बयान सामने आया है। बीजेपी पर के 400 पार के नारे पर पूर्व सीएम ने कहा कि बीजेपी इस लोकसभा चुनाव में 200 का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकेगी। पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व सीएम चरणजीत चन्नी बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दो चरण के मतदान के बाद ही बीजेपी पूरी तरह से हिल गई है। कम वोटिंग ने उसे परेशानी में डाल दिया है। ऐसे में उसकी चिंताएं बढ़ गई हैं। चन्नी ने कहा कि आगे आने वाले चरण भी काफी टफ और मुश्किल भरे होंगे। ऐसे में आने वाले चरणों में भी बीजेपी कुछ खास नहीं कर पाएगी। उन्होंने साफ कहा कि 400 तो दूर की बात है बीजेपी चुनाव में 200 सीट भी पार नहीं कर पाएगी।

 

बीजेपी की तरफ से कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर सवाल उठाए जाने को लेकर पूर्व सीएम चन्नी ने कहा कि जिसका जितना हिस्सा बनता है उसे उतना मिलेगा। फिर चाहे वो कोई भी हो, चाहे वो गरीब हो या अमीर हो। चन्नी ने साफ कहा कि ऐसा नहीं है कि उनके आदमी बड़े बड़े इंडस्ट्रियलिस्ट हैं तो सरकार का सारा कुछ उनको चला जाएगा। उन्होंने कहा कि लोगों का पैसा लोगों के ही पास जाएगा।

 

पंजाब में आम आदमी पार्टी के चुनाव लड़ने को लेकर पूर्व सीएम ने दावा किया कि पंजाब में आम आदमी पार्टी का खाता भी नहीं खुलेगा। उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के 13-0 वाले दावे को नकारते हुए कहा कि पंजाब के लोग आप पार्टी को पूरी तरह से नकार चुके हैं ऐसे में पार्टी की सूबे में जीरो सीटें आएंगी। जालंधर से चुनाव लड़ने को लेकर पूर्व सीएम चन्नी ने कहा कि जालंधर के लोग चाहते थे कि मैं यहां से चुनावी मैदान में उतरूं। इस बात को पार्टी भी जानती थी। ऐसे में पार्टी ने लोगों की डिमांड पर मुझे जालंधर से टिकट दिया। चन्नी ने आगे कहा कि लोगों को उनके मेरे तीन महीने के काम बहुत पसंद आए। पूर्व सीएम ने उस समय को ऐतिहासिक दौर बताया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button