जालन्धर, 24 अगस्त (कबीर सौंधी) : देहाती पुलिस टीम ने दो नशा तस्करों को काबू कर उनके पास से 120 ग्राम आइस व आधा किलो हेरोइन बरामद की है।प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए एसपी इन्वेस्टीगेशन सरबजीत सिंह बाहिया ने बताया कि क्राइम ब्रांच देहाती के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर पुष्प बाली की स्पेशल टीम के एसआई निर्मल सिंह पुलिस पार्टी सहित मकसूदां से करतारपुर की तरफ गश्त पर जा रहे थे। जैसे ही पुलिस पार्टी करतारपुर अड्डा के पास पहुंची तो उन्हें वहां खड़े 2 व्यक्तियों पर शक हुआ। वह भी पुलिस पार्टी को देख घबरा गए और वहां से निकलने लगे। तभी पुलिस टीम ने दोनों युवकों को काबू कर उनका नाम पूछा तो उन्होंने अपना नाम अजीत कुमार पुत्र राजू पासवान निवासी मकान नंबर 3 गांव कंबाला थाना सोहाना जिला एस ए एस नगर और रूपेश कुमार पुत्र शंकर केवट निवासी पटना बिहार बताया।
एसआई निर्मल सिंह ने तुरंत ही डीएसपी इन्वेस्टिगेशन बलकार सिंह को सूचना दी कि उन्होंने जिन युवकों को शक के आधार पर पकड़ा है उनके पास नशीले पदार्थ हो सकते हैं। सूचना मिलते ही डीएसपी इन्वेस्टिगेशन मौके पर पहुंचे और युवक के किट बैग की तलाशी ली। तलाशी लेने पर बैग में से आधा किलो हेरोइन बरामद | हुई। जिसके बाद दूसरे युवक की तलाशी ली तो उसकी जेब से 120 ग्राम आइस बरामद हुई। पुलिस पार्टी ने दोनों युवकों पर थाना करतारपुर में मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि इनके पास आईस कहां से आई और यह लोग किसे यह नशा सप्लाई करने वाले थे क्योंकि भारी मात्रा में आइस मिलना बड़ी बात है।