जालंधर, 6 दिसंबर (कबीर सौंधी) :- पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह के दिशानिर्दशों पर सीआईए- स्टाफ -1 की पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। जिसमें टीम ने अवैध पिस्टल और जिंदा कारतूस सहित 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान करन राणा, उर्फ राणा पुत्र विजय कुमार उर्फ लड्डू निवासी न्यू हरदयाल नगर, अभिषेक चोपड़ा उर्फ अभी पुत्र कमल निवासी अर्जुन नगर के तौर पर बताई गई है। एसीपी निर्मल सिंह ने बताया कि सीआईए प्रभारी भगवंत सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम पटेल चौक के निकट गश्त कर रही थी।इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली थी कि अभिषेक चोपड़ा और उसका साथी करन राणा जिनके पास अवैध हथियार है वह किसी भी समय लूटपाट की वारदात को अंजाम दे सकते है।
सूचना के अधार पर इन दोनों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 4 पिस्टल 32 बोर और 8 जिंदा रोंद, मोटरसाइकिल BP-08-E-E-4200 बरामद किया गया है। पूछताछ में आरोपी ने माना कि साथी करन उर्फ राणा ने फेसबुक के जरिए माध्य प्रदेश से किसी के साथ संपर्क करके 25 हजार रुपए के हिसाब से हथियार मंगवाएं थे और आगे उसने पंजाब में 40 हजार रुपए के हिसाब से बेचने थे।पूछताछ में करन उर्फ राणा ने बताया कि वह एसडीएफसी बैक में रिकवरी एजेंट का काम करता है उसने अपने साथी के साथ मिलकर मध्य प्रदेश से जानकार से अवैध पिस्टल लेकर रखे हुए थे और उसने यह पिस्टल आगे किसी जानकारी को बेचने थे।आरोपियों को पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पूछताछ में पता लगाया जाएगा कि एम.पी से यह हथियार किससे खरीदे थे।