जालंधर, 20 अक्तूबर (कबीर सौंधी) : श्री ॐ वरुण अन्तःकरण (अनंतगुरु) जी (ध्यान योगी, आध्यात्मिक ऊर्जा उपचारक), गौ कथा वाचक श्री चंद्रकांत जी, हनुमान भक्त श्री राकेश सोनिक जी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के भीमसेन चड्डा जी व नाथा बगीची मंदिर के महेश मखीजा जी, राजेश खन्ना जी, राहुल बाहरी जी, देविंदर वर्मा जी ने सांझा बयान देते हुए बताया कि प्रति व्यक्ति 11,108 श्री हनुमान चालीसा पाठ दिनांक 21 अक्टूबर, 2023 दिन शनिवार को शाम 4:30 बजे श्री नाथां बगीची मंदिर, जेल रोड, जालंधर में किए जाएंगे ।
राजेश खन्ना ने बताया कि सर्वप्रथम श्री उमा महादेव जी समस्त परिवार सहित श्री सिया राम जी समस्त परिवार सहित पाठ से पहले विराजेंगे । प्रभु के सम्मुख बैठकर उनके और श्री हनुमान जी के प्रेम की गाथा श्री हनुमान चालीसा रूप में गाने होगा । सभी भक्त पाठ प्रभु चरणों में प्रकृति को समर्पित कर देंगे क्योंकि सभी प्राणियों व कुदरत को समर्पित पाठ एक महादान है।
गुरु जी ने बताया कि अपने जीवन में अनेकों बार हम अच्छे बुरे हर तरह के कार्य कर लेते हैं पर मां भगवती के समक्ष बैठ कर उनके पुत्र (श्री हनुमान जी) का प्रभु श्री राम जी से प्रेम वर्णन करते हुए उनके चरणों में बैठने का अवसर मिला है ।
श्री मुखीजा ने कहा कि जालंधर शहर के साथ साथ दिल्ली में 2, हरियाणा में 1, राजस्थान में 4, उत्तर प्रदेश में 8, पुणे और मुंबई में भी प्रभु प्रेमी राम लीला पंडालों में व श्री दुर्गा सप्तशती पाठ में हजारों की संख्या में इस महा अनुष्ठान में योगदान देते हुए 1-3-5 बार श्री हनुमान चालीसा पाठ कर रहे हैं। शहर के कई राजनीतिक चेहरे प्रभु प्रेम में रंगे साधारण भक्तों के समान श्री राम जी के चरणों में बैठेंगे।