जालंधर, 20 जुलाई (कबीर सौंधी) : जालंधर में गुरुवार दोपहर हुई सिर्फ 10 मिनट मूसलाधार बारिश के कारण डीसी कार्यालय में जलभराव हो गया है। लोगों को जलभराव के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कार्यालय के बाहर जलभराव से कर्मचारी अंदर ही कैद होकर रह गए। यहां तक कि कार्यालय के बाहर सड़कें भी जलमग्न हो गई है।
बरसात के पानी की निकासी के लिए नगर परिषद यदि नालों की सफाई करवा देती तो शायद पानी की निकासी आसानी से हो जाती। साथ ही सरकारी कार्यालयों को बारिश के पानी के घुसने से बचाया जा सकता था। इसी के साथ नगर परिषद की सारी की सारी योजनाएं, बैठकें सहित बरसात के लिए उठाए सख्त कदमों पर पानी फिर गया है।