जालंधर, 04 अगस्त (कबीर सौंधी) : अभिषेक बख्शी ने बताया 9 अगस्त, सन् 1942 में इस आंदोलन की शुरुआत हुई थी। इसीलिए 9 अगस्त के दिन को इतिहास में ‘अगस्त क्रांति दिवस’ के रूप में जाना जाता है। क्रांति दिवस को लेकर कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के प्रधान अभिषेक बख्शी, कांग्रेस सेवादल के शहरी प्रधान विनोद खन्ना जी और महिला कांग्रेस सेवादल के प्रधान सारिका भारद्वाज के साथ प्रधान अभिषेक बख़्शी के दफ़्तर में विशेष मीटिंग की गई।
अभिषेक बख्शी ने बताया 9 अगस्त को शास्त्री मार्केट चौक से लेकर कंपनीबाग तक पैदल मार्च निकाली जाएगी। उसके बाद सभी के सभी कार्यकर्ता बापू महात्मा गांधी जी को श्रद्धासुमन भेंट करेंगे। प्रधान विनोद खन्ना ने कहा कांग्रेस सेवादल हर बार की तरह इस बार भी क्रांति दिवस पूरे नियम अनुसार मनाएंगे। सारिका भारद्वाज ने कहा हम सभी मिलकर एक जुट होकर कांग्रेस सेवादल को और मज़बूत करेंगे। इस मौक़े पर कांग्रेस सेवादल की जॉइंट सेक्रटरी सरोज बाला,और सेवादल यंग ब्रिगेड के कार्यकर्ता हरमीत सिंह, सन्नी, विक्की, शुभम शामिल हुए।