
अमृतसर, 19 अक्तूबर (साहिल गुप्ता) : पंजाब के जालंधर में पूर्व आईपीएस अधिकारी और अमृतसर से आम आदमी पार्टी विधायक कुंवर विजय प्रताप ने अपनी ही सरकार पर बड़े सवाल उठाए हैं। उन्होंने भगवंत मान का पुराना वीडियो शेयर करते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। आप विधायक ने ईशनिंदा और फायरिंग मामले में न्याय को लेकर सरकार को घेरा है। उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा है- जब मैंने अप्रैल 2021 को आईपीएस से इस्तीफा दिया तो मैंने भी आपकी बातों पर विश्वास किया और राजनीति का शिकार हो गया।
आज एसआईटी आपकी है, आज गृह मंत्री आप हैं। एसआईटी गवाहों को नकार रही है। उन्हें बार-बार सुनाया जा रहा है, आरोपियों को फायदा पहुंचाया जा रहा है।
मैं निजी वकीलों के साथ अदालतों में मुकदमा चला रहा हूं। जानबूझ कर मेरा अपमान किया जा रहा है। आरोपी सरकारी तंत्र पर हावी हो गए। पंजाबियों को धोखा दिया गया। लेकिन अंतिम फैसला गुरु गोबिंद सिंह जी के दरबार में होना है। मेरा युद्ध जारी रहेगा, सभी यातनाएँ सहने को तैयार हूँ।