वार्ड नंबर 80 से आजाद उम्मीदवार नरेश शर्मा मनू ने धार्मिक स्थल श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर व गुरुद्वारा साहिब माथा टेक लिया आशीर्वाद और प्रचार शुरू किया
दादा कॉलोनी और शिवनगर डोर टू डोर प्रचार मे मिले समर्थन से बौखलाए विरोधी

जालंधर 15 दिसंबर (धर्मेन्द्र सौंधी) : वार्ड नंबर 80 से आजाद उम्मीदवार नरेश शर्मा मनु ने धार्मिक स्थल श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर और गुरुद्वारा साहिब माथा टेकर आशीर्वाद लिया और अपने इलाके में जाकर डोर टू डोर प्रचार करना शुरू किया। दादा कॉलोनी और शिवनगर में अपने चुनाव प्रचार के पहले दिन उन्होंने डोर टू डोर किया और लोगों का भरपूर समर्थन मिला। शर्मा ने अपने समर्थकों को उनके चुनाव निशान एयरोप्लेन पर बटन दबाने की अपील की।
यहां आपको बताने की शर्मा परिवार पिछले लंबे समय से समाज सेवा कार्यों में निरंतर सेवाएं निभा रहे हैं। नरेश शर्मा मनु को आजाद उम्मीदवार के तौर पर भी लोगों का इतना प्यार और समर्थन मिल रहा है कि सभी विरोधी पार्टियों के उम्मीदवार बौखला गए हैं।
आपको बता दें कि शर्मा परिवार एक व्यावसायिक परिवार है व पूरे इलाके में उनकी छवि धार्मिक प्रवृत्ति और ईमानदारी वाली है। इसके कारण भी विरोधियों में काफी खलबली मच गई है। आजाद उम्मीदवार नरेश शर्मा मनु ने बताया कि लोगों का इतना प्यार मिल रहा है और लोगों द्वारा भरोसा दिलाया जा रहा है कि वह इस बार उन्हें ही वार्ड नंबर 80 से जिताएंगे।