
जालंधर (कबीर सौंधी) : जालंधर के भगत सिंह चौक के समीप रविवार की सुबह गोदाम की लिफ्ट टूटने से हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है I प्राप्त जानकारी के अनुसार गोदाम में समान को ऊपर नीचे ले जाने के लिए देसी जुगाड़ से बनी हुई चलाई जा रही लिफ्ट इसमें से राजू नामक व्यक्ति की मौत हो गई है I मौके पर थाना नं. 3 की पुलिस ने पहुंच कर जांच शुरु कर दी हैI