
जालंधर (कबीर सौंधी) : जालंधर के रामा मंडी फ्लाइओवर के नजदीक पंजाब नेशनल बैंक से एक व्यक्ति ने दिनदहाड़े 5.50 लाख से भरा बैग लूटकर भागने की कोशिश की। हालांकि बैंक के सिक्योरिटी गार्ड व स्टाफ ने लोगों की मदद से समझदारी दिखाते हुए उसे काबू कर लिया। इसके बाद आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पंजाब नेशनल बैंक के ब्रांच मैनेजर चतुर्भुज यादव ने बताया कि बुधवार दोपहर एक व्यक्ति बैंक में पैसा जमा कराने आया था। उसके साथ करीब 50 साल का एक व्यक्ति भी अंदर आया। जब वह व्यक्ति कैश से भरा बैग लेकर काउंटर के पास पहुंचा तो उसके पीछे आए आरोपी ने बैग छीन लिया और बैंक से बाहर भागने की कोशिश की लेकिन गेट पर ही उसे पकड़ लिया गया। जिसके तुरंत बाद पुलिस को सूचना दी गई। फिलहाल पुलिस ने मालिक के बयान ले लिए हैं।आरोपी से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस का मानना है की आरोपी के साथ उसके साथी भी थे जो उसका बाहर इंतजार कर रहा थे।