
फगवाड़ा, 04 अप्रैल (ब्यूरो) : पंजाब में लगातार गोलियां चलने की वारदातें सामने आ रही है , वहीँ अब आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पर गोली चलने की खबर सामने आई है। जानकारी मिली है कि मेहटा बाईपास के पास मोटरसाइकल सवार युवकों ने उस पर गोली चला दी। इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसकी पहचान विपन कुमार उर्फ गोरा के तौर पर बताई जा रही है। मिली जानकारी अनुसार उसे पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया लेकिन बाद में जालंधर रेफर कर दिया गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच शुरू कर दी है।