
जालंधर, 21 अक्तूबर (धर्मेंद्र सौंधी) : थाना सदर की पुलिस ने जुआ खेलते हुए पांच आरोपीयों को काबू किया है। एस एच ओ अजैब सिंह ने बताया कि एएसआई संजय कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर संतोख, मंगत, सुखविंदर , गगनदीप तथा करण निवासी निमा वाला मोहल्ला जमशेर खास को जुआ खेलते हुए काबू किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों से ताश के पते तथा 4950 रुपए बरामद किए गए हैं। आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।