
जालंधर, 11 मार्च (कबीर सौंधी) : जालंधर के लोगों के लिए इस की बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल अगर आपको आने वाले दिनों में ज्वेलरी की दुकान पर जाना है या वहां से कुछ खरीदना है तो ये खबर आपके लिए है।
मिली जानकारी के मुताबिक जालंधर में 14 और 15 मार्च को 2 दिन सर्राफा की दुकानें बंद रहेंगी। जालंधर सर्राफा एसोसिएशन के प्रधान नरेश मल्होत्रा ने ऐलान किया है कि इस बार होली के चलते कलां बाजार, शेखां बाजार, रैनक बाजार, जी.टी. रोड, मॉडल टाऊन और जालंधर छावनी स्थित सभी सर्राफा की दुकानें 14 और 15 मार्च को 2 दिन बंद रहेंगी।