
जालंधर 31 मार्च (धर्मेंद्र सौंधी) : जालंधर केंद्रीय से विधायक रमन अरोड़ा ने लाजपत नगर गुलाब पार्क का उद्घाटन किया ओर विधायक रमन अरोड़ा ने बताया गुलाब पार्क जालंधर शहर का सबसे सुंदर पार्क बन गया है दूर दूर से लोग पार्क को देखने आ रहे है । विधायक रमन अरोड़ा ने बताया गुलाब पार्क की हालत पिछले काफी सालों खस्ता हालत में था किसी ने भी पार्क की ओर ध्यान नहीं दिया जिस से पार्क की हालत खराब हुए थी । विधायक रमन अरोड़ा ने कहा पिछले एक महीने पहले सोसाइटी की ओर से पार्क की बात मेरे ध्यान में लाई गई थी।
जिस के बाद मौके पर अधिकारियों को बुला पार्क के सोंधीकरण के लिए कहा गया ओर आज करीब एक महीने बाद पार्क को जालंधर शहर का सबसे सुंदर पार्क बनाया गया है जिसको लोग बाहर से देखने आ रहे हैं और पार्क में रोजाना सेर करने वाले लोगों ने विधायक रमन अरोड़ा का धन्यवाद किया ओर बताया पिछली किसी सरकार ने पार्क के बारे नहीं सोचा आम आदमी पार्टी से विधायक रमन अरोड़ा ने पार्क का सोंधीकरण के पार्क को साफ और सुंदर बनाया है ।
इसके साथ विधायक रमन अरोड़ा ने बताया पार्क में लोगो के सेर करने के लिए दो तरह के वॉकिंग ट्रक बनाए गए हैं पार्क में नए पेड़ पौधे लगाए गए नई लाइट्स सुंदर रंग रोगन किया गया वेलकम एंट्री गेट बनाया गया ओर ओपन जिम लगाया गया जिस से पार्क में आने वाले सभी लोग जिम का फायदा उठा सकते है । इस मौके पर विधायक रमन अरोड़ा , नगर निगम कमिश्नर गौतम जैन ,किशन लाल अरोड़ा , चिराग, अजय चोपड़ा , सहित अन्य लोग उपस्थित थे।