
जालंधर, 25 जनवरी (कबीर सौंधी) : जालंधर में अभी अभी बड़ा हादसा हुआ है। हादसे में कारें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। हालांकि अभी तक जानमाल के नुकसान की जानकारी नहीं आई, लेकिन इस हादसे के बाद सड़क पर भारी जाम लग गया है।
जानकारी के मुताबिक जालंधर में लम्मा पिंड चौक के पास होशियारपुर रोड पर चुंगी के पास अचानक बिजली का ट्रांसफर खंभे समेत बीच रोड पर गिर गया। जिससे दो कारों को नुकसान पहुंचा है।
पुलिस और बिजली विभाग के मुलाजिम पहुंचे
सूचना पाकर मौके पर पुलिस औऱ फायर ब्रिगेड के साथ बिजली विभाग के अफसर पहुंचे हैं। बीच रोड पर खंभे समेत बिजली का ट्रांसफर गिरने से सड़क पर जाम लग गया। फिलहाल किसी के जानमाल के नुकसान की अभी तक कोई खबर नहीं है।