ताज़ा खबरपंजाब

चंद रुपयों के लिए घटिया मटीरियल इस्तेमाल कर जनता को धोखा देने वालों को नंगा करना हमारा कर्तव्य है ना कि हम जनता को गुमराह कर रहे हैं: मोहिंदर भगत

भाजपा लोगों को गुमराह नहीं जागरूक कर रही है : मोहिंदर भगत

 

जालंधर 25 जुलाई (दृव टकियार) : प्रदेश भाजपा प्रवक्ता मोहिंदर भगत ने भार्गव नगर का दौरा किया और बताया कि कांग्रेसी नेताओं द्वारा भार्गव नगर के वार्ड नंबर 36 में घटिया मटीरिअल और पुराने सामान का इस्तेमाल कर गलियां बनायी जा रही है।भाजपा नेतायों द्वारा लोगों को गुमराह नही बलकि जागरूक किया जा रहा है क्यूंकि कांग्रेसी नेता घटिया मटीरिअल इस्तेमाल कर इसमें घोटाला कर रहे है । नगर निगम के कमिश्नर और कांग्रेसी नेताओं का इस काम की ओर कोई ध्यान नहीं है । भार्गव नगर में कभी सीवरेज की समस्या, पीने वाले पानी की समस्या, कभी घटिया मटीरिअल से सड़कें और गलियां बनाना, कांग्रेसी नेताओं के लिए आम बात है, उनकी यह जिम्मेदारी नहीं होती कि जो भी विकास कार्य हो रहे है, उनका ध्यान रखा जाए क्यूंकि जो काम चल रहे है उसमें अच्छा सामान इस्तेमाल किया जा रहा है, कहीं ऐसा न हो कि कब गलियां बनी और कब टूट गई।

 

जिससे सरकार का पैसा बरबाद जाता है। भगत ने कहा कि जालंधर वेस्ट में लोगों को मूल सुविधाओं के लिए भी रोष प्रदर्शन करना पड़ रहा है। लोग कांग्रेस सरकार से दुखी और परेशान है। लोगों की कांग्रेस सरकार में कोई सुनवाई नहीं है लेकिन आगामी विधानसभा चुनावों में लोग कांग्रेसी नेताओं को मुँह नहीं लगाएगें क्यूंकि कांग्रेसी नेताओं ने झूठे वादे कर सत्ता में आए और उसमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया इस अवसर पर सुदेश भगत जिला सचिव भाजपा, भाजपा नेता गोपालदास संगम, मुकेश दत्ता , जनक राज भगत, सतपाल ,राम ,अशोक कुमार , तिलक राज, मोहिन्दर पाल,राकेश बिट्टू ,बनारसी लाल व बड़ी गिनती में महिलाएं मौजूद थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button