Uncategorized

निगम बिल्डिंग विभाग कुंभकर्णी नींद से जगा, दो अवैध दुकानों को बनने के बाद किया सील

जालंधर, 15 जनवरी (धर्मेंद्र सौंधी) : वेस्ट विधानसभा हलके में धड़ल्ले से हो रहे अवैध निर्माण पर नगर निगम ने नजरें तरेर दी हैं। जैसे बस्ती गुजां में पंचवटी मंदिर गौशाला के सामने बनीं अवैध दुकानों को सील किया गया था वैसे ही मॉडल हाउस में लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास बनीं 2 दुकानों को सील किया गया है। 

सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार हैरानीजनक बात यह है कि यह अवैध दुकानें जब बननी शुरू हुई थी उसी समय निगम विभाग में इसकी शिकायतें की गई थी मगर निगम कुंभ करनी नींद में सोया हुआ था और औपचारिकता के लिए अवैध निर्माण करता को नोटिस भी दिए गए मगर फिर भी दुकानें बन कर तैयार हुई।

बताया जाता है कि इन दुकानों को बनाने में किसी शर्मा जी और एक बुकी ने बड़ा जोर लगाया था लेकिन उनका जोर ज्यादा नहीं चला। दुकानें बनाने में तो वे सफल रहे लेकिन निगम की कार्रवाई रोकने में वे असफल रहे। इसी कारण निगम ने इन दुकानों को सील कर दिया है। बताया जाता है कि इन दुकानों को बनाने वाले ने मोटा मुनाफा कमाना था लेकिन अब इनकी सारा प्लानिंग धरी की धरी रह गई। अब शर्मा जी और बुकी दोनों नगर निगम के चक्कर काटकर इस सील को खुलवाने के प्रयास करेंगे लेकिन शायद हीं उन्हें कोई राहत मिले।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button