ताज़ा खबरपंजाब

हज़ारों समर्थको सहित विधायक हैनरी द्वारा मोदी सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन, कहा पेट्रोल-डीज़ल और रसोई गैस के दामों ने तोड़ी जनता की कमर

जालन्धर (अमनदीप सिंह) : पेट्रोल-डीज़ल और रसोई गैस सिलेंडर के लगातार बढ़ते हुए दामों का विरोध करते हुए उत्तरी क्षेत्र के विधायक व् आल इण्डिया कांग्रेस के सदस्य जूनियर अवतार हैनरी ने अपने हजारों समर्थको सहित दोआबा चौंक में मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी का पुतला दहन किया। इस दौरान विधायक जूनियर हैनरी ने धरने में जनता को सम्बोदित करते हुए कहा की देश के प्रधानमंत्री मोदी ने जनता का जीना मुहाल कर दिया है एक तरफ देश का किसान इतनी सर्दी के मौसम में अपने इन्साफ के लिए सड़को पर बैठा है दूसरी तरफ मोदी सरकार पेट्रोल,डीज़ल और रसोई गैस के दाम में बढ़ोतरी कर गरीब के मुँह से दो वक्त की रोटी छीनना चाहती है।

विधायक ने कहा की देश के किसानो की दुदर्शा देख कुंडली बार्डर पर करनाल के बाबा संत राम सिंह ने आत्महत्या कर की और लगभग 200 किसान इस आंदोलन में अपनी जीवन की आहुति दे चुके है पर देश के प्रधानमंत्री अपनी जिद पर अड़े हुए है और उनकी क्रूरता ने सभी हदें पार कर दी है. हैनरी ने कहा की जिस देश का राजा व्यापारी हो उस देश की जनता भिखारी बन जाती है दुर्भाग्य से हमारे देश का राजा व्यापारी ही है जिसने अपनी गलत नीतियों से देश को बेरोजगारी और महंगाई देने के बाद अब कॉरपोरेट को खुश करने के लिए अन्नदाता को दांव पर लगा दिया है। नए कृषि कानून के तहत मोदी सरकार ने एक तरह से देश के शीर्षस्थ उद्योगपतियों को किसानों की फसल का फायदा लेने का ठेका दे दिया है। जैसे आजादी से पहले अंग्रेज किसानों से अपनी मनमाफिक फसल पैदा कराते थे

और उसे कम दामों पर खरीदकर मोटा मुनाफा कमाते थे ठीक उसी प्रकार से इन नए कृषि कानूनों के चलते देश के पूंजपीति अपनी मर्जी की फसल किसानों से उगवाएंगे और उन्हें कम दाम पर बेचने के लिए मजबूर कर मोटा मुनाफा कमाएंगे।विधायक ने कहा की आज देश का विकास पूरी तरह ठप्प हो गया है केंद्र सरकार गैर संवैधानिक कार्य कर रही और अपना हक़ मांगने वाले किसानो को मारने के लिए स्ट्रील की लाठियां तैयार की जा रही है जोकि देश के हर नागरिक के लिए दुर्भाग्य है। इस प्रदर्शन में उत्तरी क्षेत्र के पार्षद,ब्लाक प्रधान,पूर्व पार्षद समेत कार्यकर्ता उपस्तिथ थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button