होटल में लगी भीषण आग, 3 की मौत

बैंकॉक, 30 दिसंबर (ब्यूरो) : थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में नए साल के जश्न से पहले एक भीषण हादसा हुआ है। यहां के एक मशहूर पर्यटक स्थल खाओ सान रोड के पास एक होटल में आग लग गई। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। पुलिस ने आग में मरने वाले तीनों लोग विदेशी पर्यटक थे। एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि अन्य दो की मौत अस्पताल ले जाने के बाद हुई।
पुलिस ने बताया कि आग छह मंजिला एम्बर होटल की पांचवीं मंजिल पर लगी। पुलिस के मुताबिक जिस वक्त आग लगी, तब होटल में पचहत्तर लोग ठहरे हुए थे। पुलिस ने बताया कि आग छह फ्लोर वाले एम्बर होटल की 5वीं मंजिल पर लगी थी। बाद में आग पर काबू पा लिया गया और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
हादसे में घायल हुए लोगों में जिनमें दो थाई नागरिक और पांच विदेशी शामिल हैं। सिंगापुर में रहने वाले और छुट्टियों में थाईलैंड गए 37 वर्षीय भारतीय नागरिक श्रीकांत कोलामाला ने बचाव अभियान देखा और उन्होंने बताया कि अग्निशमन कर्मियों ने लोगों को होटल से बाहर निकालने के लिए वहां लगे शीशे तोड़ दिए।