ताज़ा खबरपंजाब

होटल के कमरे में मिली पाइप व्यापारी की शकी हालात में लाश, 13 लोगों पर पर्चा दर्ज

जालंधर, 28 फरवरी (कबीर सौंधी) : फिरोजपुर रोड पर स्थित एक होटल के कमरे से एक पाइप व्यापारी की शकी हालातों में लाश बरामद हुई। जिसे होटल प्रबंधकों द्वारा ग्लोबल अस्पताल ले जाया गया। लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। मरने वाला व्यापारी पंचकूला के सेक्टर-20 का रहने वाला मनीष संघी है। थाना सराभा नगर पुलिस ने पंचकूला की सोनिका गोयल की शिकायत पर गुरुग्राम के अरविंदर सिंह, नताशा, दिल्ली के राजेश, राम, आंध्रा प्रदेश के बोमीननी रामन जेनेलू, उसका बेटा, यमुना नगर के राजेश डागा, नरेंद्र गुलाटी, संदीप दीवान, कमल सिसोदिया, राजीव संघी, आकाश संघी और उमंग संघी के खिलाफ आत्महत्या को मजबूर करने के आरोप में मामला दर्ज किया हैएएसआई अवतार सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता महिला मरने वाले मनीष संघी की पत्नी है।

शिकायतकर्ता के अनुसार मनीष का पाइप का बिजनेस था। उनकी ओर से इंडिया के अलग अलग शहरों में माल सप्लाई किया जाता था। उक्त आरोपी पिछले 5-6 साल से उससे माल ले रहे थे। आरोपियों द्वारा मनीष से उधार माल लेकर पेमेंट बाद में की जाती थी। इसी तरह करके वह माल लेते रहे, जबकि पेमेंट नहीं की। इसी तरह करके करोड़ों रुपए उधार माल ले लिया गया। मनीष द्वारा उन्हें कई बार पेमेंट देने के लिए कहा गया। लेकिन वह टाल मटोल करते रहते थे। जिसके बाद आरोपियों ने पैसे मांगने पर धमकियां देनी शुरु कर दी। मनीष 21 फरवरी को घर से बिजनेस के संबंध में जाने की बात कहकर चला गया। वह पहले अमृतसर गया और फिर वहां से लुधियाना आ गया। उसने होटल में रूम नंबर 816 की बुकिंग करवाई थी। इस दौरान होटल के कमरे में उसकी अचानक मौत हो गई। जब होटल स्टाफ ने चैक किया तो मनीष गिरा पड़ा था। जिसके बाद घटना का पता चला।जानकारी के अनुसार मनीष की लाश के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। जिसमें उसने खुदकुशी करने की बात कही है, जबकि अपनी मौत का कारण उक्त आरोपियों द्वारा करोड़ों रुपए न देने का बताया है। जिसके चलते पुलिस ने उन पर कार्रवाई की। लेकिन अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। हालाकि मनीष की लाश के पास से दो गोलियां भी बरामद हुई है। जिसकी जांच की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button