लुधियाना, 13 मई (ब्यूरो) : पंजाब में गैंगस्टरों का आतंक जारी है। अब कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से लुधियाना के एक बड़े होटल व्यवसायी से 2 करोड़ रुपए की रंगदारी (फिरौती) मांगी गई है। इसके लिए कुछ बदमाशों द्वारा फोन कर धमकी दी गई है। कारोबारी को 2 करोड़ रुपए न देने पर उसे और उसके परिवार के सदस्यों को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी जा रही है।
लुधियाना के मॉडल टाउन थाना में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। सुरक्षा का हवाला देकर पुलिस ने फिलहाल कारोबारी की पहचान को गुप्त रखा है। होटल कारोबारी ने पुलिस को बताया कि उसकी मां के मोबाइल नंबर पर विदेश से WhatsApp कॉल की गई। उन्होंने इसका जवाब नहीं दिया।
मैसेज भेजकर मांगे गए 2 करोड़
पुलिस के मुताबिक होटल कारोबारी को कॉल करने वाले ने उस नंबर पर वॉयस मैसेज भेजा और 2 करोड़ रुपए की मांग की। इसके बाद उसने नंबर ब्लॉक कर दिया था। लेकिन इसके बाद फिर से दूसरे नंबरों से कई बार कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को गैंगस्टर रोहित गोदारा बताया।
होटल कारोबारी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 384, 387 और 506 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस की टीम आरोपी को ढूंढने में जुटी है।