
हिमाचल, 15 मार्च (ब्यूरो) : हिमाचल के कुल्लू में बड़ा बवाल हुआ है। स्थानीय लोगों और पंजाब से आये युवाओं के बीच तीखी झड़प हुई है। जिसका वीडियो भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि यह विवाद भिंडरावाले की तस्वीर वाले झंडे हटाने को लेकर पैदा हुआ है।
स्थानीय लोगों पर इन युवकों की मोटरसाइकिलों से झंडे हटाने का आरोप है।जिसके बाद पंजाबी युवकों ने झंडा वापस लेने के लिए लोगों के साथ झड़प की। स्थानीय लोगों ने पुलिस से इन युवकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इन पंजाबी युवकों पर एक स्थानीय निवासी पर तलवार से हमला करने का आरोप है।