दिल्ली, 19 जून (ब्यूरो) : भारत की वांटेड लिस्ट में शामिल खालिस्तान टाइगर फोर्स के चीफ हरदीप निज्जर की कनाडा में गोली मारकर हत्या कर दी गई।
जानकारी मुताबिक दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार युवकों ने इस हत्या को अंजाम दिया। बीती रात आतंकी निज्जर गुरुद्वारे से बाहर पार्किंग में अपनी कार में थे। इसी दौरान दो युवक मोटरसाइकिल पर आए और फायरिंग शुरू कर दी। निज्जर को कार से बाहर निकलने तक का समय नहीं मिला और वहीं उसकी मौत हो गई।
निज्जर आंतकी संगठन सिख फॉर जस्टिस के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू के नजदीकी भी था। वह पंजाब के जालंधर जिले का रहने वाला था। फिलहाल भारतीय जांच एजेंसियां कनाडा की जांच एजेंसियों से इस वारदात के बारे में जानकारी जुटा रही हैं।
खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर को भारत सरकार ने डेजिग्नेटेड आतंकी घोषित किया था। हाल ही में भारत सरकार ने 40 आतंकियों की लिस्ट जारी की थी, उसमें हरदीप निज्जर का नाम शामिल था।
वहीं आप को बता दें कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पिछले साल 31 जनवरी, 2021 को जालंधर में हिंदू पुजारी कमलदीप शर्मा की हत्या की साजिश के सिलसिले में निज्जर सहित 4 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी। मामले में चार्जशीट किए गए 3 अन्य लोग कमलजीत शर्मा और राम सिंह हैं, जिन्होंने निज्जर और उसके सहयोगी अर्शदीप सिंह उर्फ प्रभा के निर्देश पर पुजारी पर हमला किया था।
जालंधर के फिल्लौर क्षेत्र के भर सिंह पुरा गांव में रहने वाले आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर पर NIA की तरफ 10 लाख रुपए इनाम की घोषणा की गई थी।