जालंधर, 20 जनवरी (कबीर सौंधी) : गुरु नानक मिशन चौक से डीसी दफ्तर तक आज हिंदू संगठन द्वारा भगवा मार्च निकाला जा रहा था। इसकी जानकारी सिख संगठन को मिलते ही वे मार्च की जगह पहुंच गई। जिस दौरान हिंदू संगठन और सिख जत्थेबंदिया आमने सामने हो गई। जिससे वहां पर कुछ ही समय में माहौल तनावपूर्ण हो गया।
सूचना मिलते ही डीसीपी जगमोहन सिहं पुलिस टीम के साथ वहां पर पहुंच गए। वहीं मीडिय से बातचीत दौरान हिंदू संगठन के लोगों ने बताया कि हम शांतिपूर्ण भगवा मार्च निकालने जा रहे थे लेकिन अचानक ही सिख तालमेल कमेटी वहां पर आ पहुंची और उन्होंने नारेबाजी करनी शुरू कर दी, जिसकी वजह से दोनों में तकरार हो गई।
वहीं दूसरी तरफ जब सिख तालमेल कमेटी के सदस्यों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जब भी यह हिंदू शिवसेना के लीडर कोई भी मार्च निकालते हैं तो वह उनके धर्म के खिलाफ अच्छा बुरा बोलते हैं जिसके चलते उन्होंने आज वह यहां पहुंचे हैं और वह इन्हें मार्च नहीं निकाले देंगे। वहीं डीसीपी जगमोहन से सिख जत्थेबंदियों और हिंदू संगठनों के नेताओं को समझाकर मामला शांत करवाया। जिसके बाद डीसीपी सिख जत्थेबंदियों को मार्च से दूर अपने साथ ले गए। इस दौरान पुलिस ने मार्च को डीसी दफ्तर तक जाने से रोक दिया। पुलिस ने वहीं पर हिंदू संगठन से मांग पत्र ले लिया।