जालंधर 23 मई (कबीर सौंधी) : भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सुशील रिंकू के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए 24 मई को जालंधर आ रहे पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में भारी जोश है।जानकारी देते हुए लोकसभा के बीजेपी उम्मीदवार सुशील रिंकू ने कहा कि जालंधर के पीएपी ग्राउंड में हो रही प्रधानमंत्री मोदी की रैली को लेकर लोगों में बहुत उत्साह है। हमारी पूरी तैयारी है। कार्यकताओं का जोश जोरों पर है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार मोदी जी की रैली को फ्लॉप करने के लिए शरारती तत्वों को भेजकर खलल डालने की फिराक में हैं। उन्होंने कहा कि किसानों ने भी सार्वजनिक तौर पर पीएम मोदी को पंजाब में चुनावी सभा में घेरने का एलान किया है।
इसी की आड़ में आप सरकार के इशारों पर पंजाब पुलिस किसानों को रोकने के लिए रैली स्थल में जाने वाले सभी रास्तों पर बेरिकेडिंग करके रास्ता रोकने का प्रयास करेगी। सड़कों पर भी लंबा जाम लगवाया जा सकता हैं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा कारणों का हवाला देकर सड़कों को ब्लॉक किया जाएगा और आम जनता जाम में फसेगी । ताकि लोग जाम में ही फसे रहे और रैली में न पहुंच सके।उन्होंने कहा कि कुछ भी हो जाएं बीजेपी के हजारों समर्थक नरेंद्र मोदी जी को देखने सुनने और समर्थन देने के लिए किसी भी कीमत पर रैली में पहुंचे।उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी की रैली में पचास हजार से ज्यादा लोग पहुंचेंगे। हजारों की तादाद में रैली में पहुंची जनता ही सभी विरोधी पार्टियों को दिखाएगी कि इस बार जालंधर में कमल खिलेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के इशारों पर जानबूझकर रैली को असफल बनाने की कोशिश की जा रही हैं जो की बीजेपी किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी न ही इस साजिश को सफल होने देंगी।बीजेपी के जिलाध्यक्ष सुशील शर्मा ने पीएम की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को अगर प्रोटेस्ट करना है, तो वह जरूर करें। मगर बीजेपी के नेताओं से मिलकर। उन्होंने कहा कि किसान नेता बीजेपी के नेताओं से मिलें और मांग पत्र दें।उन्होंने कहा कि मांग पत्र मिलने के बाद हम पुख्ता तौर पर अपनी केंद्र सरकार से बातचीत करेंगे। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि अगर किसान पीएम के दौरे के दौरान धरना प्रदर्शन करते हैं तो ये सिक्योरिटी के लिए खतरा हो सकता है। उन्होंने कहा कि 2022 में पंजाब के फिरोजपुर में सुरक्षा चूक की वजह से पीएम नरेंद्र मोदी की रैली रद्द कर दी गई थी। पीएम 15-20 मिनट तक फ्लाईओवर पर फंसे रहे थे। यह पीएम की सुरक्षा में एक बड़ी चूक थी।