
रूपनगर, 18 अप्रैल (ब्यूरो) : पंजाब में दिल दहलाने वाली दुर्घटना सामने आई है। प्राप्त जानकारी अनुसार घनौली के पास अहमदपुर वाले पुल से एक कार भाखड़ा नहर में गिर गई। बताया जा रहा है कि कार को प्राइवेट कंपनी की बस ने ओवरटेक करते हुए टक्कर मार दी थी। हादसे के बाद राजस्थान नंबर की क्रेटा कार को हाइड्रा मशीन से नहर से बाहर निकाला गया। मिली जानकारी अनुसार दो महिलाओं समेत कुल पांच शव कार के अंदर से बाहर निकाले गए हैं। अभी तक सरिता पुनिया, सतीश पूनिया, राजेश कुमार की ही पहचान हुई है। सरिता और सतीश पूनिया पति-पत्नी थे। पर्स में मिले पहचान पत्र के अनुसार वे राजस्थान के सीकर जिला के श्रीमाधोपुर ठिकरिया बाउडी के रहने वाले हैं। कार में दो पुरुष और दो महिलाओं और एक युवक के शव मिले हैं। इसके अलावा दो बच्चों के बह जाने की सूचना है।