हरियाणा/हिसार, 24 जुलाई (सुरेश रहेजा) : शिरोमणि भगत धन्ना जाट सेवा समिति एवं सेवा भाव ट्रस्ट के द्वारा गायत्री देवी प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा के जन्मदिन के उपलक्ष में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । आज सुबह 9:00 बजे जाट धर्मशाला हांसी में इसका शुभारंभ गायत्री देवी त्रिवेणी लगाकर , गऊशाला में गायों को चारा खिलाकर व गऊ पूजन के बाद रक्तदान शिविर का शुभारंभ अपने कर कमलों से किया । जिसमे 71 यूनिट रक्त वर्ल्ड बैंक को इकट्ठा करके दिया गया ।
गायत्री देवी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी बुजुर्गों महिलाओं व युवाओं का धन्यवाद किया ।जिन्होंने यहां पहुंचकर उनका हौसला बढ़ाया और आशीर्वाद दिया, शुभकामनाएं दी ,गायत्री देवी ने कहा कि मैं हमेशा से ही मेरी हांसी के लिए कार्य करती रही हूं मैं एक फौजी की बेटी होने के नाते देश प्रेम की भावना जन्म से ही मेरे संस्कारों में शामिल है। गायत्री देवी ने हांसी हल्के के हर गावों से सरपंच, नम्बरदार ,पंच ब्लाक समिति सदस्य अनेक सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए समाजसेवी व अन्य गाणनय मान्य पुरूष तथा महिलाएं से आह्वान किया कि वह भी अपने जन्मदिन पर अपने बच्चों के जन्मदिन पर अपने माता-पिता के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर ,पेड़ लगाकर व अन्य सामाजिक कार्य करके उनके जन्मदिन मनाएं और सामाजिक कार्यों में भागीदारी सुनिश्चित करें ।
उन्होंने बताया कि मैं बहुत ही सौभाग्यशाली हूं कि पूरे प्रदेश और समस्त हांसी से मुझे जन्मदिन की शुभकामनाएं मिली उनका प्यार और आशीर्वाद मिला है। यदि मुझे कभी हांसी की सेवा करने का मौका मिला तो मैं आपका है यह आशीर्वाद और प्यार को 10 गुणा करके लौटने का कार्य करूगीं। वह हमेशा राजनीतिक क्षेत्र के साथ-साथ सामाजिक व धार्मिक कार्यों में अपना योग देती रहेगी। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राजेंद्र सरपंच ,प्रकाश सरपंच, कृष्ण सरपंच, शमशेर सिंह ,रविंद्र योगेश चौधरी, चेयरमैन राजपाल यादव , जोगिन्द्र पातड़, सुनील यादव, मोनिका सोरखी,बिजेन्द्र बैनीवाल, मुकेश बंसल, पुनित गोयल, कृष्णा पातड़,गोपाल खेड़ा वाला ,चन्द्र भान ,वीरभान यादव, अंकित घिराय,सोनिया मलिक,मुस्कान, ममता रानी,साधना,कुलदीप,निशु,रजत वर्मा,दिलबाग,लक्की,मोनू,जितेश अमनदीप,रिंकू आदि अनेक युवा का पूर्ण सहयोग रहा। गायत्री देवी ने हांसी ब्लड बैंक के सभी कर्मचारियों में डॉक्टरों का भी धन्यवाद किया जिन्होंने आज इस रक्तदान शिविर में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।