फरीदाबाद में गलत तरीके से बनाए गए गरीबी रेखा से नीचे (BPL) और खाकी राशन कार्ड (OPH) कार्ड को शिकायत के बाद भी कैंसिल न करना फूड एंड सप्लाई इंस्पेक्टर को महंगा पड़ गया। फरीदाबाद में लगाए गए जनता दरबार में CM मनोहर लाल ने शिकायत पर इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया। इंस्पेक्टर शिकायतकर्ता पर भी शिकायत वापस लेने का दबाव बना रहा था।
सैतई गांव के धीरज ने की शिकायत
फरीदाबाद के सेक्टर 12 के एचएसवीपी कन्वेंशन सेंटर में जनता दरबार के दौरान सैतई गांव के धीरज ने CM मनोहर लाल से इस मामले की शिकायत की। धीरज ने मुख्यमंत्री को बताया कि हमारे गांव में गलत तरीके से कई BPL-OPH कार्ड बनाए गए हैं। इसकी शिकायत फूड एंड सप्लाई डिपार्टमेंट के इंस्पेक्टर से भी की गई है, लेकिन वह अब मुझ पर शिकायत वापस लेने का दबाव बना रहे हैं।
CMO की टीम मौके पर मौजूद
जनता दरबार के दौरान CM मनोहर लाल के साथ CMO के सभी अधिकारी मौजूद रहे। इनमें मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डा. अमित अग्रवाल, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव अजय गौड़ सहित DPRO राजन शर्मा भी उपस्थित रहे।