सतना, 04 मई (ब्यूरो) : जिले के गांव बमुरहिया अजब घटना सामने आई है। यहां एक दावा किया जा रहा है कि हनुमान जी की मूर्ति से खून निकल रहा है। तस्वीर देखने से लग रहा है कि यह पानी से जैसा कुछ है, लेकिन गांव वाले इसे खून बता रहे हैं। इसके दिखने के बाद से मूर्ति के पास ही अखंड मानस पाठ शुरू हो गया है। हनुमानजी के पैर के पास लाल पानी या यूं कहें खून जैसा कुछ निकल रहा है। यह खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई। ग्रामीण दावा करने लगे कि यह लाल पानी नहीं बल्कि खून है।
नागौद तहसील के बमुरहिया मंदिर में स्थित हनुमानजी की मूर्ति से निकल रहे लाल पानी को देखने के बाद ग्रामीणों का हुजूम लग रहा है इलाके में तरह-तरह की बातें हो रही है। एक्सपर्ट्स का कहना है हनुमान मूर्ति से खून निकलने की बात केवल अंधविश्वास है। जानकारों की मानें तो पोरस स्टोन से बनी मूर्तियों में हल्के-हल्के छेद होते हैं। मूर्तियों में चंदन, सिंदूर आदि लगाया जाता है। उन्हें जल चढ़ाया जाता है तो छेदों से वह अंदर चला जाता है जब ये भर जाते हैं तो धीरे-धीरे लेप और पानी रिसते रहते हैं। देखने लाल पानी जैसा होता है। इसे ही लोग खून समझ रहे हैं।