उत्तर प्रदेशताज़ा खबर

सड़क हादसे में शराब कारोबारी के बेटे की हुई मौत

झांसी, 19 अगस्त (ब्यूरो) : मऊरानीपुर भगवंतपुरा के पास हाइवे पर जानवर को बचाने के चक्कर में जगुआर कार पलट गई, जिससे शराब कारोबारी के बेटे की मौके पर मौत हो गई जबकि जीजा-भाई समेत चार लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यह लोग ओरछा में रामराजा सरकार के दर्शन करके घर लौट रहे थे। बताया गया है कि कार पांच बार पलटते खाते हुए सड़क किनारे में जा गिरी। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के रस बहार कॉलोनी में राजकुमार राय परिवार समेत रहते हैं।

 

राजकुमार राय का बेटा ऋषि राय अपने बड़े भाई सागर राय, जीजा करन, चचेरा भाई कपिल राय और मौसेरा भाई पवन के साथ जगुआर कार में सवार होकर ओरछा में रामराजा मंदिर के दर्शन करने गए थे। दर्शन करने के बाद ऋषि राय ने अपने जीजा को ओरछा घुमाया। मृतक के परिजन एडवोकेट रामेश्वर राय ने बताया कि रात 11 बजे सभी अपनी जगुआर कार से घर लौट रहे थे। रास्ते में भगवंतपुरा से दिगारा के बीच हाइवे पर अचानक जानवर आ गया। जानवर को बचाने के चक्कर में कार का संतुलन बिगड़ गया। कार चार से पांच पलटी खाते हुए सड़क किनारे जा गिरी। इस हादसे में ऋषि राय की मौके पर ही मौत हो गई।

 

रामेश्वर राय ने बताया कि जब जगुआर कार पलटी खाई तो उसकी छत खुल गई। कार में सवार सभी लोग बाहर गिर गए। हादसे में सागर, कपिल, करन और पवन घायल हो गए। इसमें पवन खतरे से बाहर है। बाकी तीन घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। राजकुमार राय शराब के बड़े ठेकेदार है। ऋषि उनका छोटा बेटा था। उससे बड़े भाई सागर और एक बहन शीतल है। शीतल की कुछ समय पहले ही जयपुर के करन से शादी हुई थी। पिछले दिनों शीतल अपने पति के साथ भाइयों को राखी बांधने के लिए जगुआर कार से झांसी आई थी। शादी के बाद ये शीतल की पहली राखी थी, लेकिन इस राखी पर उसे बहुत बड़ा दर्द मिला। ऋषि राय की मौत के बाद घर में मातम का माहौल है। ऋषि होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई पूरी कर चुका था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button