जालंधर, 23 दिसंबर (धर्मेंद्र सौंधी) : हंस राज महिला महाविद्यालय ने स्वामी श्रद्धानंद जी के बलिदान दिवस के अवसर पर अपने परिसर में हवन यज्ञ का आयोजन किया। इस हवन में महाविद्यालय के सभी शैक्षणिक एवं गैर-शिक्षण सदस्यों ने भाग लिया। प्राचार्या डॉ. प्रो. (श्रीमती) अजय सरीन ने कहा कि स्वामी जी एक महान व्यक्तित्व थे। वे एक निर्भीक संपादक, साम्प्रदायिक सद्भाव के प्रतीक तथा महर्षि दयानन्द जी के उत्तराधिकारी थे। उन्होंने कहा कि हम सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि स्वामी जी के जीवन से दूसरों को प्रेरणा देना हमारा विनम्र कर्तव्य है।
संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ. मीनू तलवार ने स्वामी जी के जीवन की कुछ घटनाओं को साझा करते हुए कहा कि हम सभी को ऐसे मंत्रमुग्ध व्यक्तित्व के सामने सिर झुकाना चाहिए जिन्होंने अपनी संपत्ति समाज के लिए दान कर दी। इस अवसर पर सभी डीन, शिक्षण स्टाफ, अधीक्षक श्री पंकज ज्योति, श्री लखविंदर सिंह और श्री रवि मैनी उपस्थित थे। सभी शिक्षण एवं गैर-शिक्षण स्टाफ सदस्यों ने स्वामी श्रद्धानंद जी को पुष्पांजलि अर्पित की। हवन के अंत में शांति पाठ भी किया गया और प्रसाद वितरित किया गया।