
जालंधर, 26 फरवरी (कबीर सौंधी) : कानून व्यवस्था कायम रखने और शरारती तत्वों पर नकेल कसने के लिए पुलिस कमिश्नरेट जालंधर ने एक बड़ी कार्रवाई की है। यह कार्रवाई पुलिस ने 21 से 25 फरवरी तक विशेष मुहिम चलाकर की। इस दौरान पुलिस ने 325 वाहनों की जांच करेत 45 चालान काटे और 6 मोटरसाइकिल जब्त किए।
पुलिस ने विशेष नाकाबंदी के दौरान सरकारी गर्ल्स सीनियर सैकेंडरी स्कूल लाडोवाली रोड और एचएमवी कालेज के पास नाकाबंदी कर चालान किए गए। चालानों में 4 मोटरसाइकिल लोगों की ओर से मॉडिफाई किए गए थे, 11 चालान ट्रिपलिंग, 4 चालान कार पर ब्लैक फिल्म लगाने, बिना हैलमेट के 9 चालान और 7 चालान बिना नंबर प्लेट के मोटरसाइकिल चालाने वालों के थे। इस दौरान अंडर एज में बाइक चालाने वाले 4 बच्चों के भी चालान किए गए है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।