ताज़ा खबरपंजाबराजनीति

सोनू चौहान के भाजपा में आने से चुनावी मुहिम और भाजपा को मिलेगी मजबूती : मोहिंदर भगत

जालंधर, 30 जनवरी (धर्मेंद्र सौंधी) : विधानसभा जालंधर वेस्ट में दिन-ब-दिन मोहिंदर भगत की पकड़ मजबूत होती जा रही है। इस कड़ी के तहत आज मंडल 10 के प्रधान देवेंद्र भारद्वाज के प्रयासों से वार्ड 43 से सोनू चौहान अपने साथियों अमित चौहान, अशोक चौहान, मोहनलाल भगत,राजेश लूथर,रजिंदर सिंह, हैप्पी शर्मा,राजेश सागर, जतिन नंदा, पवन लूथर, वेद प्रकाश बिट्टा, रमेश बब्बर, सतिंदर सिंह, रोहित कुमार सहित कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं। देवेंद्र भारद्वाज ने बताया कि सोनू चौहान पावर लिफ्टिंग के इंटरनेशनल खिलाड़ी है और उनकी बस्ती शेख एरिया में अच्छी पकड़ है । सोनू चौहान वार्ड 44 और 43 से साथियों सहत शामिल हुए है।

सोनू चौहान ने कहा कि वह हल्का विधायक की गलत नीतियों के कारण उनको छोड़कर भाजपा में साथियों समेत शामिल हुआ हूं ,जो पार्टी देश को आगे लेकर जाएं,उस पार्टी के साथ जुड़ना चाहिये। भाजपा की जन हितैषी नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा ज्वाइन कर रहा हूं । इस मौके मोहिंदर भगत ने उनका भाजपा परिवार में शामिल होने पर पार्टी का पटका डाल कर स्वागत किया और कहा कि सोनू चौहान का बस्ती शेख में अच्छा नाम है। चौहान परिवार आजादी के बाद से कांग्रेस से जुड़ा हुआ था लेकिन आज हलका विधायक एवं कांग्रेस की गलत नीतियों से तंग आकर भाजपा में शामिल हुए हैं । भगत ने कहा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है जिसमें हरेक व्यक्ति को बनता मान सम्मान मिलता है ।

उनके भाजपा में आने से मेरी चुनावी मुहिम को और भाजपा को मजबूती मिली है। इस अवसर पर गौरव जोशी ,सोनू चौहान,राजीव ढींगरा,गुरमीत चौहान,बलदेव चौहान,सुभाष कपूर,रमेश भगत,कुणाल शर्मा,अतुल भगत,अमित चौहान,प्रवीन भारती, अशोक चौहान, मोहनलाल भगत,राजेश लूथर,रजिंदर सिंह, हैप्पी शर्मा,राजेश सागर, जतिन नंदा, पवन लूथर, वेद प्रकाश बिट्टा, रमेश बब्बर, सतिंदर सिंह, रोहित कुमार उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button