ताज़ा खबरपंजाब

सेहत की तंदरुस्ती के लिए खेलें बहुत जरुरी : अतुल भगत

पिता के प्रचार के साथ साथ, युवाओं को नशे से दूर रहकर खेलों के साथ जुड़ने का दिया सन्देश

जालंधर, 28 जनवरी (धर्मेंद्र सौंधी) : समाज को विभिन्न कुरीतियों से जागरूक करने के लिए समय-समय पर जालंधर वेस्ट से भाजपा प्रत्याशी मोहिंदर भगत के सुपुत्र अतुल भगत ने प्रदेश में फैलती नशों की बीमारी से युवाओं को जागरूक करने के लिए आबादपुरा ग्राउंड में युवाओं के साथ फुटबॉल खेल युवाओं को नशों से दूर रहने का संदेश दिया। युवा वर्ग को खेलों के साथ जोड़ना समय की जरूरत है क्यूंकि देश का भविष्य युवा वर्ग है।

अतुल भगत अपने पिता के चुनाव प्रचार में पूरी शिद्दत से जुटे हुए हैं उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान जगह-जगह अनेक लोगों से खासकर युवाओं को नशे के प्रति जागरूक करके इनका त्याग करने की अपील की। युवाओं से मिल रहे सहयोग से अभिभूत अतुल भगत कहते हैं कि लोग खासकर युवा जालंधर वेस्ट में फैले नशों के जाल से काफी आहत महसूस कर रहे हैं। वह इस नशें के मकड़जाल से जालंधर वेस्ट को निकालने को अति आतुर है।

अतुल भगत ने बताया कि युवाओं की तरफ से जालंधर वेस्ट के सभी क्षेत्रों पर उन्हें समर्थन मिला। उन्होंने बताया कि लोग कांग्रेस के भ्रष्टाचार से परेशान हैं तथा इस बार वह अपने क्षेत्र से एक इमानदार नेता के रुप में मोहिंदर भगत को विधायक चुनने को लालायित दिख रहे हैं। ताकि अपने वेस्ट क्षेत्र को नशों तथा भ्रष्टाचार से मुक्ति दिला सकें। इस मोके दीपल तेलू जिलाउपाध्यक्ष भाजपा भी साथ थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button