
गुरदासपुर, 12 जनवरी (ब्यूरो) : गुरदासपुर पुलिस ने एटीएम चोरी के एक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए सेना के एक हवलदार समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर एटीएम तोड़ने की तकनीक सीखी थी और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से ही चोरी के उपकरण मंगवाए थे।
एसपी गुरप्रीत सिंह सहोता ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में एक सेना का हवलदार भी शामिल है जो 14 जाट रेजिमेंट में तैनात है। इसके अलावा, एक आरोपी हीरा मसीह तिबड़ी कैंट में प्राइवेट काम करता है, जबकि तीसरा आरोपी गोल्डी सोरियां बांगर का रहने वाला है।
पुलिस के अनुसार, इन तीनों आरोपियों ने जनवरी महीने में दो एटीएम मशीनों को तोड़ने का प्रयास किया था। उन्होंने 6 जनवरी को डेरी वाल दरोगा गांव में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के एटीएम को निशाना बनाया था। इसके बाद. 7 जनवरी को दीनानगर के भटोया गांव में पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के एटीएम को भी तोड़ने की कोशिश की।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी में इस्तेमाल किए गए उपकरण बरामद किए हैं, जिनमें एक गैस सिलेंडर, कटर और एक मोटरसाइकिल शामिल हैं। जांच में यह भी पता चला है कि आरोपियों ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर एटीएम तोड़ने के तरीके सीखे थे और फिर ऑनलाइन माध्यम से ही गैस सिलेंडर और कटर जैसे उपकरण मंगवाए थे।
पुलिस अब तीनों आरोपियों को अदालत में पेश करने की तैयारी कर रही है, जहाँ उनका पुलिस रिमांड माँगा जाएगा ताकि इस मामले में आगे की गहन जांच की जा सके और यह पता लगाया जा सके कि क्या इन आरोपियों ने पहले भी ऐसी किसी वारदात को अंजाम दिया है या नहीं।