जालंधर, 27 जनवरी (धर्मेंद्र सौंधी) : उम्मीदवारों की घोषणा के बाद बगावत का सामना कर रही आम आदमी पार्टी को अब जालंधर सेंट्रल हर काम में बड़ा झटका लगा है। आम आदमी पार्टी की टिकट पर पिछला चुनाव लड़ने वाले डॉक्टर संजीव शर्मा वीरवार को कांग्रेस में शामिल हो गए हैं कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात के बाद डॉक्टर संजीव शर्मा ने सेंट्रल विधानसभा हलका से मौजूदा विधायक एवं प्रत्याशी राजेंद्र बेरी के समर्थन में कांग्रेस में शामिल होने का फैसला लिया है।
डॉक्टर संजीव शर्मा ने पिछले चुनाव में जालंधर सेंट्रल सीट से 15,000 से ज्यादा वोट प्राप्त किए थे और पिछले 5 साल के दौरान उनका कार्यक्षेत्र सेंट्रल विधान सभा हल्का ही रहा है उनकी विधानसभा क्षेत्र में अच्छी पकड़ है। डॉक्टर संजीव शर्मा के कांग्रेस में शामिल होने से सेंट्रल विधानसभा हलका में विधायक राजेंद्र बेरी की स्थिति और मजबूत हो गई है। डॉक्टर संजीव शर्मा को इस बार आम आदमी पार्टी ने टिकट नहीं दी जबकि सबसे बड़े दावेदार वही थे। इसके बाद डॉ संजीव शर्मा ने आम आदमी पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देकर पार्टी छोड़ने की घोषणा कर दी थी। डॉक्टर संजीव शर्मा को भारतीय जनता पार्टी शिरोमणि अकाली दल में शामिल करने के लिए भी इन पार्टियों के नेता लगातार प्रयास कर रहे थे लेकिन आखिर में विधायक राजेंद्र बेरी इस मामले में बाजी मारने में सफल रहे हैं।