ताज़ा खबरपंजाब

सूर्य एनक्लेव डेवलपमेंट सोसाइटी की ओर से कार्यकारिणी की घोषणा की गई

जालंधर, 25 दिसंबर (कबीर सौंधी) : सूर्य एनक्लेव डेवलपमेंट सोसाइटी की अहम बैठक अध्यक्ष मुकेश वर्मा की अध्यक्षता में सेंट्रल पार्क में बुलाई गई, बैठक का अहम मुद्दा एन्हांसमेंट और सड़कों की खस्ता हालत पर चिंता व्यक्त की गई। इस मौके पर अध्यक्ष मुकेश वर्मा, महासचिव जसजीत सिंह चोपड़ा व सभी सदस्यों ने कहा कि हमारे जालंधर सेंट्रल हल्के से आदरणीय विधायक श्री रमन अरोड़ा जी समक्ष रखकर सभी मुद्दों को हल करवाया जा सकता है, क्योंकि विधायक जी ने पहले भी सोसाइटी मेंबरों की बैठक मुख्यमंत्री पंजाब सरदार भगवंत सिंह मान जी के साथ करवा कर हमें भरोसा दिलाया था।

उसके पश्चात पंजाब भवन में सोसाइटी मेंबरों के साथ निकाय मंत्री व चीफ सेक्रेटरी जी ने भी, जल्द ही (एन्हांसमेंट) इस मसाले का हल निकालने को कहा था, लगभग 7 महीने की पहचान अभी तक कोई हल न निकलने पर सोसाइटी मेंबरों ने विधायक जी के समक्ष यह बात रखने को कहा है और पिछले 4 वर्षों से इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की ओर से पार्कों की रखरखाव के लिए सहयोग राशि जो कि कभी सोसाइटी को नहीं मिली, ना पिछली सरकार से , इंप्रूवमेंट ट्रस्ट चेयरमैन साहिब के पास मांग पत्र रिक्वेस्ट लेटर देने के पश्चात भी अभी तक कोई सहयोग राशि नहीं मिली।

इस अवसर पर नई कार्यकारिणी की भी घोषणा महासचिव सरदार जसजीत सिंह चोपड़ा ,कोषाध्यक्ष हरीश कुमार मल्होत्रा जी से परामर्श के बाद इस प्रकार की गई। सतिंदर महाजन, रमन मित्तल, राजेश अरोड़ा जी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अमरदीप सिंह, सुखविंदर सिंह जी को उपाध्यक्ष, डॉक्टर प्रोफेसर शिव कुमार तुली, नरेश अरोड़ा जी को सलाहकार, रोहित देवसर, तरुण भास्कर जी को संयुक्त सचिव, जगदीश राम, गुलशन चौटानी, हेमंत महे जी को कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में नवाजा गया। इस अवसर पर नवनियुक्त सभी सदस्यों ने कहा कि सभी समस्याओं से विधायक जी को अवगत कराया जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button