ताज़ा खबरपंजाब

सूर्य एनक्लेव डेवलपमेंट सोसाइटी की विधायक रमन अरोड़ा व इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन के साथ विशेष मुलाकात, अहम मुद्दों पर की चर्चा

जालंधर, 15 जून (कबीर सौंधी) : विधायक रमन अरोड़ा, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट चेयरमैन जगतार सिंह संघेरा जी की अध्यक्षता में श्री राम मंदिर छोटी अयोध्या में बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर सूर्य एनक्लेव,गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू ,महाराजा रणजीत सिंह एवेन्यू से अलग-अलग सोसाइटियों ने अपने-अपने मांग पत्र विधायक श्री रमन अरोड़ा जी व इंप्रूवमेंट ट्रस्ट चेयरमैन सरदार जगतार सिंह संघेरा जी को दिए। इस अवसर पर सूर्य एनक्लेव डेवलपमेंट सोसाइटी के अध्यक्ष मुकेश वर्मा, महासचिव जसजीत सिंह,कोषाध्यक्ष हरीश कुमार मल्होत्रा, चेयरमैन राहुल टंडन, उप चेयरमैन रमन मित्तल, उपाध्यक्ष सुखविंदर सिंह आदि सोसाइटी मेंबरों ने अपना मांग पत्र सौंपा और सूर्य एनक्लेव की समस्याओं से अपने विधायक व चेयरमैन को अवगत कराया। की सूर्या एंक्लेव में लगा कूड़े का डंप सूर्या एंक्लेव के माथे का कलंक जैसा लगता है।

रोड डिवाइडर हुए हैं इनकी मरम्मत करवाई जानी चाहिए और पेंट करवाना चाहिए।

रिफ्लेक्टर और कैमरे की बहुत जरूरत है, की पिछले समय एक आदमी का मामूली से झगड़ा से हाथ काट दिया गया था सिक्योरिटी की जरूरत है और पीसीआर की गस्त बढ़ाने को भी कहा गया ।

स्ट्रीट लाइट अक्सर खराब रहती है ठीक या बदले जाने का हुक्म जारी किया जाए।

गली की होदी, चेंबर की होदी टूटी हुई है कई जगह से बैठ भी गई है कृपया से ध्यान में लाया जाए।

जगह-जगह जंगली घास बूटियां उगी हुई है इसकी सफाई करवाई जाए।

रोड डिवाइडर पर बड़े वृक्ष लगे हुए हैं जिनकी छटाई करवाना जरूरी है, क्योंकि बारिश के दिनों में बड़े वृक्ष सड़कों पर गिरते हैं और इससे आने जाने में लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है।

सड़के टूटी हुई है कृपया इसे नहीं बनाई जानी चाहिए और 6 मरला ब्लॉक बी में जब कभी कॉलोनी बनी थी तभी एक बार सड़क बनी थी उसके पश्चात कभी नहीं बनी उसे भी जल्द ही बनाया जाए।

कॉलोनी में आने वाले रास्ते सड़कों को खूबसूरत बनाया जाए और स्टेशन का एंट्री गेट शुरू किया जाए।

गैस पाइपलाइन डाली जाए।

पार्कों का फंड जो की करोना काल से सोसाइटी डिमांड कर रही हैं उसे रिलीज किया जाए।

6 मरला ब्लॉक की तुलना 200 गज प्लाटों से ना की जाए, 153 गज के प्लांट को डेढ़ सौ150 गज प्लाट वाली कैटेगरी में रखा जाए।

सूर्य एनक्लेव डेवलपमेंट सोसाइटी की ओर से एक मांग पत्र 15/ 5/ 2023 को पंजाब भवन चंडीगढ़ में पिछले लोकल बॉडी मंत्री सरदार इंद्रवीर सिंह निज्जर जी को मीटिंग में दिया गया था, मीटिंग में चीफ सेक्रेट्री पंजाब, जालंधर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन सरदार जगतार सिंह संघेरा और ट्रस्ट के उच्च अधिकारी मौजूद थे। सूर्य एनक्लेव डेवलपमेंट सोसाइटी के प्रधान मुकेश वर्मा, महासचिव जसजीत सिंह, कोषाध्यक्ष हरीश कुमार मल्होत्रा और हमारे सहयोगी सोसाइटी द्वारा कॉलोनी के मुख्य समस्याओं को मंत्री जी और सरकारी अफसर साहिबान के सम्मुख रखा गया। मंत्री साहिब जी ने जल्दी से जल्दी काफी सहूलियत देने का भरोसा दिलाया था। सारे अफसर साहिबान के मौजूदगी में कम्युनिटी हॉल देने का भरोसा दिया और सूर्या एंक्लेव के मुख्य मुद्दा इनहासमेंट पर ओ टी एस स्कीम लाकर लाभ देने पर बात हुई और हम धन्यवाद करते हैं अपने विधायक श्री रमन अरोड़ा जी का जिनके कारण यह बैठक कामयाब रही हमें बहुत उम्मीद है की सरकार और विधायक साहिबान हमारा सबसे बड़ा मसाला इनहासमेंट को जल्द हल करेंगे।

हमारा मांग पत्र मिलने के पश्चात नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन और विधायक जी ने काफी मुद्दों को जल्द हल करने के लिए अपने उच्च अधिकारी जी ने बताया कि कितने नए कम सूर्या एंक्लेव में शुरू होने जा रहे हैं कौन-कौन सी सड़क जल्द बनने जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button