ताज़ा खबरपंजाबहिमाचल

सूद सभा पालमपुर ने नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को कंबल बांट कर किया सम्मानित।

पालमपुर 06 जनवरी (ब्यूरो) : सूद सभा पालमपुर द्वारा आज एक साधारण समारोह में नगर निगम पालमपुर के सफाई कर्मचारियों को कंबल बांटकर उनके द्वारा दी जा रही सेवाओं के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। कड़कड़ाती भीषण सर्दी के मौसम में सूद सभा पालमपुर ने इन कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया है ।

एक साधारण समारोह में इलाके के विधायक आशीष बुटेल ,निगम मेयर गोपाल नाग, निगम कमिश्नर डॉ आशीष शर्मा व्यापार मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सूद रोटरी आई फाउंडेशन के चेयरमैन के जी बुटेल शनि सेवा सदन के प्रमुख परमिंदर भाटिया तथा अन्य गणमान्य लोग सम्मिलित हुए।

विधायक आशीष बुटेल ने नागरिकों से भी अपील की है कि वह कचरे के निष्पादन के लिए नगर निगम द्वारा दी गई गाइडलाइंस का अवश्य पालन करें ताकि कूड़ा निष्पादन में कोई दिक्कत ना आए

सभा की वाइस प्रेसिडेंट ब्रिंदुला करोल ने सभा की उपलब्धियां को गिनवाया तथा सफाई बन्धुओं द्वारा की जा रही सेवाओं की भूरी भूरी प्रशंसा की। स्थानीय विधायक आशीष बुटेल ने सफाई बन्धुओं की सेवाओं की तारीफ की और कहा कि इनकी सेवाएं अतुलनीय है और इनकी सेवाओं का कोई सिला नहीं दिया जा सकता। उन्होंने कहा कि सूद सभा पालमपुर द्वारा इनको कंबल देकर इनको सम्मानित करने का जो कार्य किया है वह सराहनीय है। वैसे तो उनकी सेवाओं का कोई सिला नहीं दे सकता लेकिन इनको हम इज्जत से पेश आए और उनकी समस्याओं को समझें यह सबसे बड़ी बात होगी।

उन्होंने कहा कि नगर निगम पालमपुर ने कचरा निष्पादन के लिए जो कार्य किया जा रहा है वह बहुत ही सराहनीय है तथा यहां के कमिश्नर डॉ आशीष शर्मा और मेयर गोपाल नाग दोनों दिन-रात कड़ी मेहनत करके कचरे के निष्पादन के लिए कार्य कर रहे हैं और उनकी मेहनत की वजह से ही नगर निगम पालमपुर कचरा फ्री हो चुका है। नगर निगम पालमपुर का क्षेत्र इन सफाई कर्मचारियों की वजह से बिल्कुल साफ सुथरा और सुंदर बन चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button